logo

मुंह में छाले होने के कारण, लक्षण और इलाज

Medically Approved by Dr. Seema

Table of Contents

Mouth Ulcers Hindi

 

मुंह में छाले यानी माउथ अल्सर (mouth ulcer) होना एक असहनीय लेकिन आम समस्या है जिसका शिकार लोग अक्सर होते रहते हैं। मुंह में छाले (mouth ulcer) दरअसल ऐसे छोटे छोटे घाव हैं जो मसूड़ों के अंदर, जीभ के ऊपर और नीचे और गालों में होते हैं। मुंह के छाले होने पर व्यक्ति को खाने पीने में दिक्कत आती है और कई बार तो बोलने लायक स्थिति भी नहीं रहती है। हालांकि ये बहुत ही आम समस्या (mouth ulcer meaning in hindi) है जो अक्सर पेट की गर्मी के कारण पनपती है। कुछ दिनों में ये समस्या अपने आप ठीक हो जाती है। हालांकि अगर लापरवाही बरती जाए तो ये छाले (mouth ulcer) गंभीर रूप धारण कर सकते हैं। इस लेख में जानते हैं कि मुंह में बार बार छाले होने के क्या कारण हैं और मुंह में छाले (मुंह में छाले के उपाय) के क्या लक्षण दिखते हैं।

 

मुंह में छाले और उनके प्रकार क्या हैं?

मुंह में जब दाने, घाव होने लगते हैं तो इन्हें छाले कहा जाता है। पहले छाले (mouth ulcer) छोटे दाने के रूप में निकलते हैं और फिर बड़े हो जाते हैं। बड़े होने के बाद ये फूट जाते हैं और मुंह में जख्म (mouth ulcer meaning in hindi) हो जाता है। ये बहुत दर्द करता है और इसमें काफी जलन होती है। छाले (mouth ulcer) कई प्रकार के होते हैं। कैंकर सोर या एफ्थस अल्सर छालों (mouth ulcer in hindi) के सबसे आम प्रकार कहे जाते हैं। ये पीले और सफेद रंग के घाव जैसे दिखते हैं। इसके अलावा ओरल लाइकेन प्लेनस, ल्यूकोप्लाकिया, ओरल थ्रश, एरिथ्रोप्लाकिया भी छालों के प्रकार हैं। कई बार मुंह का कैंसर भी शुरूआत में छालों (mouth ulcer) की तरह दिखता है और बाद में गंभीर हो जाता है।

 

मुंह में छाले क्यों होते हैं?

मुंह में छाले (mouth ulcer) होने का मतलब है मुंह के अंदर घाव होना। ये छाले छोटे छोटे पानीदार दानों के रूप में उभरते हैं और फिर ये फूट जाते हैं। इनमें बेहद दर्द होता है और व्यक्ति को भोजन (mouth ulcer meaning in hindi) करने में काफी दिक्कत होती है। आमतौर पर कहा जाता है कि मुंह के छाले (mouth ulcer) पेट की गर्मी की वजह से होते हैं। लेकिन मुंह में छाले होने के कई कारण हैं। मुंह में बार बार छाले होने के कारण कई हैं और ये इस प्रकार हैं –

 

  1. चोट या खरोंच की वजह से – कई बार मुंह के अंदर चोट लगने या खरोंच के कारण छाले हो जाते हैं। दांत से जीभ या गाल काट लेना, टूथब्रश से चोट लग जाना, खराब और ज्यादा घिस चुका टूथब्रश इस्तेमाल करना, दांत टूटने से या फिर खराब फिटिंग वाले डेंचर की वजह से मुंह के छाले (mouth ulcer) हो जाते हैं।
  2. जलन होने से – कई बार ज्यादा गर्म, ज्यादा खट्टा या ज्यादा मसालेदार भोजन करने से भी मुंह में छाले हो जाते हैं। इसके अलावा ज्यादा माउथवाश के इस्तेमाल से भी छाले हो सकते हैं।
  3. वायरल इंफेक्शन – वायरल संक्रमण जैसे हर्पीज सिप्लेक्स वायरस, कोल्ड सोर वायरस के चलते भी मुंह के छाले हो जाते हैं।
  4. कमजोर इम्यून सिस्टम – कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली की वजह से कुछ लोगों को बार बार मुंह के छाले होते हैं।
  5. हार्मोनल चेंज – शरीर में हार्मोन में आने वाले बदलाव (मुंह में बार बार छाले होने के कारण उपाय) के चलते भी मुंह के छाले (mouth ulcer) होते हैं। खासतौर पर पीडियड्स के दौरान।
  6. विटामिन बी12 की कमी – शरीर में विटामिन बी 12, आयरन और फोलिक एसिड की कमी के चलते भी छाले होने लगते हैं।
  7. सोडियम लॉरेल सल्फेट – टूथपेस्ट में पाया जाने वाला ये सबस्टेंस भी कई लोगों में छालों की वजह (मुंह में बार बार छाले होने के कारण उपाय) बनता है।
  8. तनाव – कई बार मानसिक तनाव के चलते भी मुंह में छाले होने लगते हैं।
  9. खट्टे फल – कुछ खट्टे फल जिनमें एसिडिक एसिड ज्यादा होता है, जैसे अनानास, संतरा और स्ट्रॉबेरी भी छालों का कारण बन जाते हैं।
  10. कैंसर – कुछ मामलों में स्क्वैमस सेल कैंसर के चलते भी बार बार मुंह में छाले (मुंह में बार बार छाले होने के कारण) होने लगते हैं। ऐसे छाले (mouth ulcer) जल्दी ठीक नहीं होते हैं और लंबे समय तक दिखते हैं।
  11. एलर्जी – अगर व्यक्ति किसी खास किस्म की एलर्जी से पीड़ित है तो मुंह में छाले होने के चांस बढ़ जाते हैं।
  12. कुछ खास बीमारियां – कुछ बीमारियां जैसे क्रोहन रोग, सीलिएक रोग और लिचेन प्लेनस भी छालों का वजह बन जाते हैं।
  13. कब्ज या पेट की गर्मी – अगर पेट खराब है और कब्ज की दिक्कत है तो ऐसे में पेट की गर्मी की वजह से मुंह में छाले (mouth ulcer) होने लगते हैं।
  14. फंगल इंफेक्शन – मुंह में फंगल संक्रमण के चलते भी छाले होने लगते हैं।

 

मुंह में छालों के लक्षण किस तरह दिखते हैं?

मुंह में छालों के लक्षण अक्सर घाव की तरह दिखत हैं। ये घाव जीभ के ऊपर औऱ नीचे, गालों के अंदर, या मसूड़ों के अंदरूनी हिस्सों दिखते हैं। छाला एक पीले या सफेद घाव की तरह दिखता है जिसके किनारे लाल होते हैं। छालों के आस पास रेडनेस और सूजन दिखाई देती है। इन छालों में लगातार जलन और झुनझुनाहट रहती है और कुछ भी खाने पीने पर इनमें जलन और दर्द होने लगता है।

 

मुंह में छाले के उपाय क्या हैं?

आमतौर पर मुंह में छाले (mouth ulcer) होना इतनी सामान्य समस्या है कि कुछ उपाय (मुंह में छाले के उपाय) करने पर ये खुद ही कुछ दिनों में ठीक हो जाते हैं। छालों के उपचार (मुंह में छाले के उपाय) के लिए नमक के पानी के कुल्ले करने को काफी प्रभावी कहा गया है। इनके ऊपर बेकिंग सोडा लगाने से भी छाले जल्द ठीक होते हैं। इसके अलावा अपनी डाइट में विटामिन बी 12 और आयरन की खुराक बढ़ाने से भी छालों को जल्द ठीक किया जा सकता है। छालों को ठीक करने के लिए ढेर सारा पानी पीना चाहिए। छालों को ठीक करने के लिए नारियल का तेल लगाना भी मददगार (मुंह में छाले के उपाय) साबित होता है। इसके अलावा छालों पर शहद का लेप करने से भी काफी आराम मिलता है। इस दौरान ज्यादा खट्टे, गर्म, मसालेदार भोजन से बचना चाहिए। अगर छाले ज्यादा हैं और गंभीर (मुंह में बार बार छाले होने के कारण) हो गए हैं तो डॉक्टर एंटीबायोटिक दवाओं, एंटीफंगल दवाओं और जैल (मुंह में छाले के उपाय) लगाने की सलाह देते हैं।

 

छाले आम समस्या हैं और कुछ खास लेकिन आसान उपाय (मुंह में छाले के उपाय) करके इन्हें ठीक किया जा सकता है। अगर छाले ज्यादा बड़े हैं या दो सप्ताह से ज्यादा समय (मुंह में बार बार छाले होने के कारण) तक रहते हैं तो डॉक्टरी संपर्क करके इनकी वजह की जांच करवानी चाहिए। सटीक डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिए डॉ. लाल पैथलैब्स में शैड्यूल बुक करें। शैड्यूल बुक करने के लिए डॉ. लाल पैथलैब्स का ऐप डाउनलोड करें।

 

FAQ

छाले क्यों होते हैं?

मुंह में छाले होने के कई कारण हैं, जैसे कब्ज या पाचन संबंधी समस्या, वायरल इंफेक्शन, फंगल इंफेक्शन, चोट या खरोंच, तनाव, कमजोर इम्यून सिस्टम, गलत टूथब्रश का इस्तेमाल, विटामिन बी12 और आयरन की कमी आदि।

 

क्या पेट की गर्मी से मुंह में छाले होते हैं?

हां पेट की गर्मी की वजह से भी छाले होते हैं। अगर कब्ज लगातार परेशान कर रही है तो पेट में एसिड बनने लगता है जिससे मुंह में छाले होने लगते हैं।

7 Views

Get Tested with Doctor-Curated Packages for a Healthier Life

Related Posts

Categories

Other Related Articles