ब्रेन ट्यूमर: लक्षण, कारण और प्रकार
- 27 Jul, 2025
- Written by Team Dr Lal PathLabs
Medically Approved by Dr. Seema
Table of Contents

ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumour) एक गंभीर बीमारी है जिसमें ब्रेन यानी मस्तिष्क में कोशिकाएं असामान्य रूप से बढ़कर फैलने लगती हैं। ये एक ऐसी मेडिकल कंडीशन है जो समय के साथ गंभीर होती जाती है और सही समय पर इलाज न मिलने पर मरीज की मौत तक हो सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट कहती है कि भारत में ब्रेन ट्यूमर (Brain Tumour in hindi) एक बड़े मेडिकल रिस्क के तौर पर देखा जा रहा है और हर साल ब्रेन ट्यूमर के करीब 40 से 50 हजार नए मामले सामने आ रहे है जो स्वास्थ्य सेवाओं के लिए एक बड़ी चुनौती बन गए हैं। आपको बता दें कि दिमाग में ट्यूमर की मौजूदगी उसके स्थान के आधार पर मरीज की मूवमेंट, उसकी आवाज, याद्दाश्त और आंखों की रोशनी पर असर डालती है। चलिए इस लेख में जानते हैं कि ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या हैं। साथ ही जानेंगे इस बीमारी के कारण और प्रकार के बारे में सब कुछ।
ब्रेन ट्यूमर क्या है?
ब्रेन ट्यूमर (ब्रेन ट्यूमर के लक्षण हिंदी में) ब्रेन यानी मस्तिष्क में कोशिकाओं की असामान्य वृद्धि को दिखाता है। ये ट्यूमर दिमाग में विकसित होता है और शरीर के दूसरे अंगों में कैंसर के रूप में फैल जाता है। ट्यूमर दिमाग के ऊतकों यानी टिश्यूज, नर्व्स, ग्रंथियों और दिमाग की परत में भी विकसित हो सकते हैं। ब्रेन ट्यूमर कैंसरयुक्त भी हो सकता है और गैर कैंसरयुक्त भी हो सकता है।
ट्यूमर चार प्रकार की श्रेणियों में वर्गीकृत किए जा सकते हैं:
- प्राइमरी ट्यूमर (Primary tumours) – ये ट्यूमर सीधे दिमाग में ही बनते हैं और दिमाग में ही विकसित होते हैं। उदाहरण के तौर पर ग्लिओमास, पिट्यूबरी एडेनोमास, मेनिंगियोमास और मेडुलोब्लास्टोमास
- सैकेंडरी ट्यूमर (Secondary tumours) – ये ट्यूमर शरीर के किसी भी हिस्से में विकसित होकर ब्रेन तक पहुंच जाते हैं और वहां विकसित होने लगते हैं। उदाहरण के तौर पर ब्रेस्ट कैंसर और फेफड़ों का कैंसर
- सौम्य ट्यूमर (Benign tumours) – ये ट्यूमर कैंसरयुकत नहीं होते हैं। ये धीरे धीरे डेवलप होते हैं औऱ दूसरे कैंसर की तरह आस पास के ऊतकों और अंगों में नहीं फैलते हैं। हालांकि ये ट्यूमर दिमाग पर असर डालते हैं और दिमाग के कामकाज को प्रभावित करते हैं।
- घातक ट्यूमर (Malignant tumours) – ये ट्यूमर कैंसरयुक्त होते हैं और तेजी से डेवलप होते हैं। ये दिमाग के साथ साथ दूसरे अंगों और ऊतकों में तेजी से फैलते हैं।
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण क्या हैं?
ब्रेन ट्यूमर के लक्षण शरीर में उसके स्थान और उसके फैलने की दर के आधार पर हर व्यक्ति में अलग अलग दिखते हैं। ब्रेन ट्यूमर के लक्षण इस प्रकार हैं:
- सिर में तेज दर्द – ऐसा दर्द जो बार बार और लगातार होता है, खासतौर पर सुबह के समय।
- दौरे आना – अचानक दौरे आना, जैसे मांसपेशियों में अकड़न, ऐंठन, मरोड़ या अस्थायी रूप से भ्रम होना।
- सिर में दबाव महसूस होना – खोपड़ी के अंदर प्रेशर बढ़ने के कारण उल्टी और मतली महसूस करना।
- याद्दाश्त में कमी – कुछ याद रखने में दिक्कत आना।
- मांसपेशियों में कमजोरी आना – हाथ पैरों में दर्द रहने लगता है और मांसपेशियां कमजोर होने लगती हैं, कई बार स्थिति गंभीर होने पर मरीज को लकवा तक मार सकता है।
- बोलने में दिक्कत – कुछ बोलते समय दिक्कत आना या रुक जाना।
- धुंधली नजर – धुंधला दिखना और कई बार दोहरा दिखना।
- सुनने में दिक्कत आना – कई बार सुनने में कठिनाई महसूस होती है।
- संतुलन खोना – खासतौर पर चलते समय या खड़े होते समय संतुलन बनाना मुश्किल होता है। ऐसा तब होता है जब ट्यूमर सेरिबैलम को प्रभावित करता है।
- अनियमित मासिक चक्र – वजन में उतार चढ़ाव होना, हार्मोनल चेंजेस और मूड में बदलाव आना। ऐसा तब होता है जब ट्यूमर पिट्यूटरी ग्लैंड यानी ग्रंथि को प्रभावित करता है।
ब्रेन ट्यूमर होने के कारण क्या हैं?
अभी तक ब्रेन ट्यूमर के ज्ञात और ठोस कारण पता नही किए जा सके हैं। ब्रेन ट्यूमर होने के कारण और इसके रिस्क फैक्टर इस प्रकार हैं:
- जेनेटिक म्यूटेशन (Genetic mutation)
- ज्यादा फ्रीक्वेंसी और स्तर वाले रेडिएशन के संपर्क में आना
- कमजोर इम्यून सिस्टम
- शरीर के अन्य अंगों में कैंसर
- ट्यूमर का पारिवारिक इतिहास
आपको बता दें कि ब्रेन ट्यूमर के लक्षण अक्सर कई दूसरी स्थितियों से इतना मिलते हैं कि लोग इनके शुरूआती लक्षणों को नजरंदाज कर बैठते हैं। इसलिए सटीक जांच और उचित इलाज के लिए इसके शुरुआती लक्षणों को सही समय पर पहचानना काफी महत्वपूर्ण साबित होता है। अगर किसी व्यक्ति में ब्रेन ट्यूमर के लक्षण दिख रहे हैं तो सटीक जांच और इलाज (ब्रेन ट्यूमर के लक्षण और इलाज) की सही योजना के तहत एमआरआई और सीटी स्कैन जैसे इमेजिंग टेस्ट करवाना बहुत जरूरी है। इन टेस्ट को करवाने से पहले संबंधित डॉक्टर से परामर्श करें। डॉक्टरी परामर्श के बाद डॉ. लाल पैथलैब्स में एमआरआई (MRI) और सीटी स्कैन (CT scan) के साथ साथ घर पर ही सैंपल लेने के लिए शैड्यूल बुक करें। शैड्यूल बुक करने के लिए डॉ. लाल पैथलैब्स का ऐप डाउनलोड करें।
FAQ
क्या एक सौम्य ब्रेन ट्यूमर भी लक्षण पैदा कर सकता है?
हां, सभी तरह के ट्यूमर लक्षण पैदा करते हैं। यहां तक कि कैंसररहित ट्यूमर भी खोपड़ी में दबाव पैदा कर सकता है और इससे मस्तिष्क के कई कामकाज प्रभावित हो सकते हैं। ट्यूमर के लक्षण इस बात पर निर्भर करते हैं कि वो कहां विकसित कर रहा है।
ब्रेन ट्यूमर की जांच किस तरह की जाती है?
ट्यूमर के लक्षणों की पहचान करने के बाद डॉक्टर एमआरआई, सीटी स्कैन और बायोप्सी जैसी इमेजिंग तकनीकों के जरिए इसकी जांच करते हैं।
क्या बच्चों को भी ब्रेन ट्यूमर का खतरा हो सकता है?
हां, ब्रेन ट्यूमर का खतरा किसी भी उम्र के व्यक्ति को हो सकता है। हालांकि बच्चों में ट्यूमर के कारण और प्रकार वयस्कों में ट्यूमर के प्रकार और कारणों से अलग अलग हो सकते हैं।








