एलर्जी के कारण कौन सी बीमारी होती है
- 26 Aug, 2025
- Written by Team Dr Lal PathLabs
Medically Approved by Dr. Seema
Table of Contents

एलर्जी (allergy meaning in hindi) ऐसी मेडिकल कंडीशन है जिसमें शरीर का इम्यून सिस्टम यानी शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली बाहरी हानिकारक पदार्थों के संपर्क में आकर रिएक्शन देती है। पर्यावरण में मौजूद कई तरह के हानिकारक पदार्थ जैसे धूल, पराग कण, जानवरों की रूसी, कैमिकल्स और कुछ खास दवाएं जब शरीर के संपर्क में आती हैं तो इम्यून सिस्टम इन्हें शरीर के लिए खतरा समझकर रिएक्ट करता है, जिससे शरीर पर चकत्ते, लाल दाने, खुजली, जलन, सांस लेने में तकलीफ और दूसरे कई लक्षण (एलर्जी के लक्षण) दिखने लगते हैं। इसे एलर्जी (allergy meaning in hindi) कहते हैं। आपको बता दें कि भारत जैसे देश में 20 से 30 फीसदी आबादी कम से कम एलर्जी (allergy test) से जुड़ी एक बीमारी की चपेट में है। ऐसे में एलर्जी (एलर्जी क्या है) और इसके चलते होने वाली बीमारियां पब्लिक हेल्थ के लिए चुनौती बन चुकी हैं। इस लेख में जानते हैं कि एलर्जी क्या है और एलर्जी के लक्षण क्या हैं। साथ ही जानेंगे एलर्जी के कारण कौन सी बीमारी होती है।
एलर्जी क्या है?
एलर्जी (allergy test) तब होती है जब शरीर का इम्यून सिस्टम पर्यावरण में फैले एलर्जेन पदार्थों जैसे धूल, पराग, जानवरों की रूसी, कीड़ों के डंक, कुछ खाद्य पदार्थ, कैमिकल्स, दवाओं आदि के संपर्क में आता है और इन्हें शरीर के लिए खतरनाक समझ कर रिएक्ट करता है। इन हानिकारक पदार्थों को एलर्जेन कहा जाता है। इम्यून सिस्टम इन एलर्जेन (allergy test) को रोकने के लिए शरीर में हिस्टामाइन नाम का कैमिकल रिलीज करता है जिसके चलते शरीर पर सूजन, जलन, दाने, चकत्ते (एलर्जी के लक्षण)आदि दिखने लगते हैं। कई बार ये रिएक्शन अस्थमा, एक्जिमा, फूड एलर्जी और एलर्जी राइनाटाटिस जैसी गंभीर बीमारियों (एलर्जी के कारण कौन सी बीमारी होती है) का भी कारण बन सकता है।
एलर्जी के क्या कारण हैं?
एलर्जी (allergy meaning in hindi) के कई कारण हो सकते हैं जो एलर्जेन के साथ साथ शरीर के इम्यून सिस्टम के रिएक्शन से जुड़े होते हैं। एलर्जी (allergy test) के कारण इस प्रकार हैं –
- एलर्जी का पारिवारिक इतिहास (Family history of allergies)
- एलर्जेन (Some allergens like Dust, pollen, pet dander, or mould) – जैसे पराग कण, धूल, रूसी, कैमिकल्स, फफूंद और दवाएं
- इम्यून सिस्टम का अतिसंवेदनशील होना (Immune system sensitivity)
- शरीर में विटामिन डी, आयरन और ओमेगा-3 की कमी होना (Low vitamin D, iron, or omega-3) – इनके चलते एलर्जी के लक्षण गंभीर हो सकते हैं
- पॉल्यूशन और लगातार बदलती पर्यावरण की स्थितियां (Pollution and changing climate conditions)
- कुछ दवाएं (Some Medicine)
- फूड कॉम्बिनेशन (Some Food Combinations)
एलर्जी के कारण कौन सी बीमारी होती है ?
एलर्जी पर्यावरण में मौजूद एलर्जेन पदार्थों के संपर्क में आने पर इम्यून सिस्टम का रिएक्शन है। कई बार ये रिएक्शन इतना गंभीर होता है कि शरीर कई बीमारियों (एलर्जी के कारण कौन सी बीमारी होती है) का शिकार हो जाता है। एलर्जी (allergy test) के चलते कई बीमारियां हो सकती हैं जो इलाज के अभाव में गंभीर रूप धारण कर सकती हैं। एलर्जी के कारण ये बीमारियां (एलर्जी के कारण कौन सी बीमारी होती है) होती हैं –
- एलर्जिक राइनाइटिस – हे फीवर (Allergic Rhinitis – Hay Fever) ये एक सामान्य एलर्जी है। एलर्जिक राइनाइटिस अक्सर हवा में फैली धूल, पराग के कण और पालतू जानवरों की रूसी के चलते होती है। इस स्थिति में व्यक्ति को छींक आती है और उसकी नाक बंद हो जाती है। इसके अलावा नाक बहना और आंखों में खुजली होना भी एलर्जिक राइनाइटिस के दूसरे लक्षण हैं।
- अस्थमा (Asthma) – अस्थमा फेफड़ों की बीमारी है जिसमें सांस लेने की नली और फेफड़ों के वायुमार्ग सूज जाते हैं। इस नली में सूजन आने के कारण ये संकरी हो जाती है और इसमें बलगम यानी कफ भर जाता है। ऐसे में व्यक्ति को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है। एलर्जिक अस्थमा आमतौर पर धूल, धुएं और पराग के कणों के कारण होता है।
- एटोपिक डर्मेटाइटिस एक्जिमा (Atopic Dermatitis (Eczema)) – इस एलर्जी में स्किन पर सबसे ज्यादा असर पड़ता है। स्किन रूखी और लाल हो जाती है। इसमें खुजली होने लगती है और सूजन आ जाती है। हालांकि ऐसी स्थिति हमेशा एलर्जी के कारण नहीं होती है लेकिन धूल, पराग कण, कुछ खाद्य पदार्थ और जानवरों के बाल इस स्थिति को और ज्यादा गंभीर बना सकते हैं।
- फूड एलर्जी (Food Allergies) – एलर्जी पैदा करने वाले कुछ खाद्य पदार्थ जैसे मूंगफली, दूध, कुछ मछलियां आदि के सेवन के चलते स्किन पर पित्ती आ सकती है। इस स्थिति में उल्टी, पेट में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होती है। इसके गंभीर मामलों में एनाफिलेक्सिस जैसी जानलेवा स्थिति भी बन सकती है जिसके लिए तुरंत डॉक्टरी इलाज की जरूरत पड़ती है।
- एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस (Allergic Conjunctivitis) – एलर्जी की इस बीमारी में शरीर जब एलर्जेन के संपर्क में आता है तो आंखों पर इसका असर होता है। ऐसी कंडीशन में आंखों से पानी बहना शुरू हो जाता है और आंखों में सूजन, लालिमा औऱ खुजली भी होने लगती है। ये लक्षण अक्सर हे फीवर में भी दिखाई देते हैं।
एलर्जी की स्थिति में रोकथाम कैसे की जा सकती है?
एलर्जी (allergy meaning in hindi) से पैदा होने वाली दिक्कतों को रोकने और कम करने के लिए कुछ प्रभावी तरीके अपनाए जा सकते हैं जो इस प्रकार हैं –
- घर के अंदर और बाहर एलर्जेन पदार्थों से दूरी बनाकर रखें।
- जिन पदार्थों से एलर्जी होती है, उनकी पहचान करने की कोशिश करें या फिर एलर्जी टेस्ट (allergy test) करवाएं।
- धूल, फफूंद, जानवरों की रूसी आदि को समय समय पर साफ करवाते रहें।
- अपने घर के अंदर और बाहर सफाई और हवादार स्थितियां बनाए रखें।
- अगर परिवार में एलर्जी का इतिहास है तो शुरुआती लक्षणों के नजर आते ही डॉक्टरी परामर्श (allergy test) करें।
- बिना जानकारी किसी भी तरह के फूड कॉम्बिनेशन को न खाएं।
- अगर एलर्जी के लक्षण लगातार दिख रहे हैं तो चिकित्सीय सहायता लें।
एलर्जी की स्थितियों की जल्द पहचान (allergy test) करके आप इन स्थितियों से बचे रह सकते हैं। एलर्जी की रोकथाम और एलर्जी के लक्षणों को नियंत्रित करके एक स्वस्थ जीवन जिया जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति में एलर्जी के लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टरी परामर्श लें। डॉक्टरी परामर्श के बाद ब्लड एलर्जी टेस्ट (blood allergy symptoms) के लिए डॉ. लाल पैथलैब्स में शैड्यूल बुक करें। शैड्यूल बुक करने के लिए डॉ. लाल पैथलैब्स का ऐप डाउनलोड करें।
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
एलर्जी से जुड़ी सामान्य बीमारियों के लक्षण किस प्रकार दिखते हैं?
एलर्जी से जुड़ी बीमारियों के लक्षणों में छींक आना, आंखों से पानी बहना, आंखों में खुजली, स्किन पर पित्त, चकत्ते, खुजली, जलन और सूजन के साथ साथ सांस लेने में तकलीफ शामिल है।
क्या पोषण संबंधी कारक एलर्जी को प्रभावित कर सकते हैं?
पोषण संबंधी कारक जैसे विटामिन डी की कमी, आयरन की कमी और ओमेगा 3 की कमी के कारण एलर्जी (एलर्जी क्या है) के लक्षणों को गंभीर बना सकते हैं। हालांकि ये कमी (एलर्जी किसकी कमी से होती है) सीधे तौर पर एलर्जी का कारण नहीं मानी जाती है।








