कोविड 19 के लक्षण – आपको क्या जानना चाहिए
- 26 Jul, 2025
- Written by Team Dr Lal PathLabs
Medically Approved by Dr. Seema
Table of Contents

कोविड 19 (Covid 19) जिसे आम भाषा में कोरोना वायरस (corona virus) भी कहा जाता है ऐसा संक्रामक वायरल इंफेक्शन है जिसने कुछ सालों पहले दुनिया में भयानक कहर (Covid Cases) बरपाया था। कोविड 19 (corona virus) ऐसा वायरल संक्रमण है जिसमें सर्दी और खांसी जैसे लक्षण दिखाई देते है और इसके चलते अस्पताल में भर्ती होने की नौबत आ जाती है। कोरोना वायरस के गंभीर होने पर कई सालों बाद तक शरीर पर इसका बुरा असर दिखता है। कोविड के केस गंभीर होने पर मरीज की मौत तक हो सकती है। 2025 की बात करें तो इस साल के मध्य तक भारत में ही 7500 नए कोविड केस (Covid Cases) दर्ज किए जा चुके हैं। देखा जाए तो ये संख्या 2021 के मामलों (Covid Cases) के आगे मामूली है लेकिन जिस तरह से कोविड 19 के नए नए वेरिएंट (corona virus) लगातार सामने आ रहे हैं, इससे इस संक्रमण को लेकर सतर्क बने रहना काफी जरूरी हो गया है। डॉक्टरों का कहना है कि कोविड 19 से उन लोगों को ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है जिन्हें पहले से ही कोई गंभीर बीमारी है। बीमार लोगों की इम्यूनिटी कमजोर होने के चलते कोविड 19 (corona virus) सबसे पहले उन्हीं पर हमला करता है। इसलिए कोविड 19 से बचने और समय पर उपचार के लिए कोविड 19 के लक्षण को समय रहते पहचानना काफी जरूरी है। इस लेख में जानते हैं कोविड 19 के प्रकार, कारण और कोविड 19 के लक्षण के बारे में। साथ ही कोरोना वायरस से बचाव के बारे में भी सब कुछ जानेंगे।
कोविड 19 क्या है
कोविड 19 (Covid 19) श्वसन रोग यानी सांस से जुड़ा एक खतरनाक संक्रमण है। कोविड 19 SARS-CoV-2 नामक वायरस से फैलता है जिसे कोरोना वायरस (corona virus) भी कहा जाता है। आमतौर पर कोरोना वायरस के लक्षण बहुत हद तक इन्फ्लुएंजा के लक्षणों से मिलते जुलते हैं और इसी के चलते कोविड 19 के लक्षणों को आमतौर पर लोग नजरंदाज कर बैठते हैं। कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित व्यक्ति के मुंह और नाक से निकलने वाले ड्रॉपलेट यानी फ्लुइड (पानी की छोटी बूंदें) के माध्यम से ये वायरस एक दूसरे में फैलता है। जब कोई संक्रमित व्यक्ति (corona virus) बात करता है, खांसता है, या छींकता है तो उसके मुंह और नाक से निकलने वाली श्वसन बूंदें दूसरे व्यक्ति को संक्रमित करती हैं। यही वजह है कि कुछ सालों पहले लाखों करोड़ों लोग इससे लगातार संक्रमित हुए।
कोविड 19 के लक्षण क्या हैं?
जैसा कि आप जानते हैं कि कोविड 19 (Covid 19) के लक्षण आम सर्दी, खांसी, फ्लू से काफी मिलते जुलते हैं। इसलिए लोग अक्सर कोरोना वायरस के लक्षणों को आम इन्फ्लुएंजा मानकर सही से इलाज नहीं करवाते। कोविड 19 के लक्षण किसी व्यक्ति के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के 2 से 14 दिन के भीतर दिखाई देते हैं। कोविड 19 के लक्षण कोरोना वायरस (corona virus) के प्रकार, मरीज की शारीरिक स्थिति और इम्यूनिटी की वजह से हर व्यक्ति में अलग अलग दिख सकते हैं। कोविड 19 के सामान्य लक्षण इस प्रकार हैं –
- बुखार
- ठंड लगना
- खांसी होना
- सांस लेने में तकलीफ होना
- गले में कफ जमना
- नाक बंद होना या नाक बहना
- खराश होना और गला बैठना
- बदन में बुरी तरह दर्द होना
- थकान हावी होना
- स्वाद और गंध का पता न चलना
- मतली और उल्टी का अनुभव
- दस्त लगना
कोरोना वायरस कई मामलों में गंभीरतम रूप ले सकता है। ऐसे में कोविड केस में मरीज पर अलग तरह के लक्षण दिखाई देते हैं। कोरोना वायरस के गंभीर लक्षणों के लिए तत्काल डॉक्टरी चिकित्सा लेने की सलाह दी जाती है। कोरोना वायरस के गंभीर लक्षण इस प्रकार है –
- स्थिर रहने पर भी सांस लेने में दिक्कत – अगर मरीज काम नहीं कर रहा है, लेटा है तो भी उसे सांस लेने में दिक्कत महसूस होती है।
- भ्रम – मरीज को भ्रम का अहसास होता है।
- उनींदापन और बेहोशी – बुखार और सांस लेने में तकलीफ के चलते मरीज पर बेहोशी छा सकती है।
- एक्टिवनेस की कमी – मरीज को बोलने औऱ हिलने डुलने में भी दिक्कत होने लगती है।
- मरीज की त्वचा पीली पड़ जाती है।
- मरीज को बार बार ठंडा पसीना आता है।
कोविड 19 के खतरे में कौन कौन आता है?
देखा जाए तो जिन लोगों की इम्यूनिटी मजबूत है यानी प्रतिरोधक क्षमता मजबूत है, ऐसे लोगों को कोरोना वायरस का खतरा और गंभीर परिणाम नहीं देखने को मिलते। लेकिन जिन लोगों को पहले से कोई बीमारी है, या फिर जिनकी इम्यूनिटी कमजोर है, ऐसे लोग कोविड 19 के रिस्क में जल्दी आते हैं। कोविड 19 के रिस्क फैक्टर में ये लोग आते हैं –
- पहले से बीमारी – ऐसे लोग जिनको पहले से कोई बीमारी है या लंबे समय से दवा खा रहे हैं, इस वायरस के खतरे में जल्दी आते हैं, जैसे, हार्ट डिजीज, कैंसर, डायबिटीज, एचआईवी आदि।
- कोविड 19 के मरीज – ऐसे लोग जिनको कोविड 19 हो चुका है, इस संक्रमण का जल्दी और आसानी से शिकार बन जाते हैं।
- कमजोर इम्यूनिटी वाले लोगों को भी दूसरे लोगों की तुलना में इस वायरस से संक्रमित होने का खतरा ज्यादा है।
- बुजुर्ग जैसे 65 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को इस वायरस से गंभीर रूप से बीमार होने का खतरा ज्यादा होता है।
- मोटापे से जुझ रहे लोग भी कोरोना वायरस की चपेट में दूसरे लोगों की तुलना में जल्दी आते हैं।
कोविड 19 से बचाव कैसे किया जा सकता है?
कोविड 19 से बचाव के लिए कई उपाय अपनाए जा सकते हैं जो इस प्रकार हैं –
- कोविड 19 का वैक्सीनेशन निर्धारित करना
- स्वच्छता बनाए रखना, साबुन से बार बार हाथ धोना
- बाहर से लौटने पर खुद को सेनिटाइज करना
- ज्यादा भीड़भाड़ वाले इलाकों में न जाना
- सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना
- पब्लिक प्लेस पर जाने से पहले मुंह पर मास्क लगाना
- इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखना
- नियमित स्वास्थ्य जांच करवाना
हालांकि 2015 में कोराना वायरस (Covid 19) के मामले (Covid Cases) कुछ साल पहले आई कोरोना महामारी की तुलना में ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन कोरोना वायरस का खतरा लगातार बना हुआ है। कोविड 19 के लगातार आते नए वेरिएंट लगातार डरा रहे हैं और ऐसे में इस वायरस के लक्षणों को समझना, तुरंत चिकित्सा सहायता लेना और बचाव के उपाय करना काफी महत्वपूर्ण साबित होता है। इनकी मदद से कोरोना वायरस के कहर से बचा जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति में कोविड 19 के लक्षण दिख रहे हैं तो डॉक्टरी परामर्श जरूर लें। डॉक्टरी परामर्श के बाद डॉ. लाल पैथलैब्स में COVID19 PCR टेस्ट बुक करें। टेस्ट बुक करने के लिए डॉ. लाल पैथलैब्स का ऐप डाउनलोड करें।
FAQ
कोविड 19 के लक्षण क्या हैं?
कोरोना वायरस के लक्षणों में बुखार, ठंड लगना, गला बैठना, खांसी, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ होना, थकान, बदन दर्द औऱ मतली शामिल है।
कोविड 19 से बचाव कैसे किया जा सकता है?
कोविड 19 से बचाव के लिए नियमित सेनिटाइजेशन, हाइजीन की आदतें, पब्लिक प्लेस पर मास्क पहनना, सोशल डिस्टेंसिंग, वैक्सिनेशन औऱ नियमित स्वास्थ्य जांच जरूरी है।








