अपेंडिक्स क्या होता है? कारण, लक्षण और इलाज
- 19 Oct, 2025
- Written by Team Dr Lal PathLabs
Medically Approved by Dr. Seema
Table of Contents

अपेंडिक्स (appendix in hindi) पेट के निचले हिस्से में बड़ी आंत से जुड़ी एक नली है जिसके संक्रमण को एपेंडिसाइटिस कहते हैं। इस संक्रमण को आम भाषा में अपेंडिक्स (appendix in hindi) कहते हैं। अगर इस नली में संक्रमण के चलते सूजन आ जाए तो व्यक्ति को अपेंडिक्स का दर्द होने लगता है। अपेंडिक्स संक्रमण के चलते पेट के निचले हिस्से में दाईं तरफ (appendix pain side) तेज दर्द होने लगता है। हालांकि अपेंडिक्स सामान्य मेडिकल कंडीशन है लेकिन अगर इसके लक्षणों (appendix ke lakshan) को नजरंदाज किया जाए तो मरीज की स्थिति गंभीर हो सकती है और अपेंडिक्स फटने का रिस्क पैदा हो जाता है। अपेंडिक्स गंभीर होने पर इसके लिए सर्जरी की तत्काल जरूरत पड़ती है। इस लेख में जानते हैं कि अपेंडिक्स क्या होता है और अपेंडिक्स के लक्षण (appendix ke lakshan) किस प्रकार दिखते हैं। साथ ही जानेंगे अपेंडिक्स (appendix in hindi) के कारण और इसके उपचार के बारे में सब कुछ।
अपेंडिक्स क्या होता है?
पेट के निचले हिस्से में दाहिनी तरफ बड़ी आंत जुड़ी एक खास ट्यूब जो उंगली जितने आकार की होती है, अपेंडिक्स कहलाती है। जब ये ट्यूब संक्रमण की वजह से सूज जाती है तो व्यक्ति अपेंडिसाइटिस यानी अपेंडिक्स (appendix in hindi) का शिकार कहा जाता है। देखा जाए तो अपेंडिक्स की नली डाइजेशन में कोई बडी भूमिका नहीं निभाती लेकिन इसमें संक्रमण हो जाए तो पेट में बहुत ज्यादा दर्द होता है। अपेंडिक्स का दर्द होने पर पेट के दाईं तरफ निचले हिस्से (appendix pain side) में काफी दर्द होने लगता है। ये दर्द पेट के निचले हिस्से से होकर नाभि तक पहुंचता है। अपेंडिक्स दो प्रकार का होता है, पहला एक्यूट अपेंडिक्स और दूसरा क्रोनिक अपेंडिक्स। क्रोनिक अपेंडिक्स में जहां मरीज को काफी दिनों तक हल्का हल्का दर्द होता है और स्थिति देर से गंभीर होती है, वहीं एक्यूट अपेंडिक्स में पेट में अचानक और तेज दर्द होता है। एक्यूट अपेंडिक्स के लिए तुरंत सर्जरी की जरूरत पड़ती है। अगर समय पर इलाज न किया जाए तो अपेंडिक्स (appendix in hindi) फटने का खतरा पैदा हो जाता है।
अपेंडिक्स का क्या कारण है?
अपेंडिक्स का दर्द (appendix in hindi) अपेंडिक्स नली में सूजन और संक्रमण के चलते होता है। अपेंडिक्स के दर्द के कारण इस प्रकार हैं –
- फेकेलिथ – अपेंडिक्स नली में मल के टुकड़े फंस जाने पर ये अवरुद्ध होती है और इसमें सूजन आ जाती है।
- ट्यूमर – अपेंडिक्स नली में ट्यूमर के चलते भी अपेंडिक्स का दर्द होता है।
- संक्रमण – अपेंडिक्स नली में किसी प्रकार के परजीवी का संक्रमण, फंगल या बैक्टीरियल संक्रमण के चलते भी इसमें सूजन आ जाती है।
- लिंफोइड टिश्यू का फैलना – अपेंडिक्स नली में लिंफोइड टिश्यू के फैलने पर भी इसमें सूजन आ जाती है।
- कोलाइटिस – आंतों में आई सूजन यानी कोलाइटिस की स्थिति भी अपेंडिक्स का कारण कही जाती है।
- चोट – कई बार पेट में लगी कोई चोट भी अपेंडिक्स (appendix in hindi) को संक्रमित कर डालती है।
- भोजन फंसने – अपेंडिक्स नली में भोजन के टुकड़े या अन्य किसी चीज से रुकावट आती है जिससे नली में सूजन आ जाती है।
अपेंडिक्स के लक्षण क्या हैं?
अपेंडिक्स के लक्षण (appendix ke lakshan) कई बार सामान्य पेट दर्द से मिलते हें। इसलिए लोग अक्सर इन्हें सामान्य पेट दर्द मानकर नजरंदाज कर बैठते हैं। अपेंडिक्स के लक्षण (appendix ke lakshan) इस प्रकार हैं –
- पेट में दर्द होना -पेट में अचानक होने वाला दर्द नाभि तक पहुंच जाता है। ये दर्द छींकने, खांसने या हिलने डुलने पर और ज्यादा महसूस होने लगता है
- पेट के निचली दाईं तरफ दर्द (appendix pain side) होना
- भूख में कमी आना
- मतली और उल्टी का अहसास होना
- बुखार आना
- पेट फूलना
- पेट में गैस बनना
- कब्ज या दस्त की समस्या
अपेंडिक्स के खतरे क्या हैं?
अपेंडिक्स के लक्षणों (appendix in hindi) को नजरंदाज नहीं करना चाहिए। आपको बता दें कि अपेंडिक्स में संक्रमण या सूजन आने के बाद इसे हटाना ही सही विकल्प होता है। अगर समय पर अपेंडिक्स की सर्जरी यानी एपेंडेक्टोमी न की जाए तो अपेंडिक्स पेट में फट सकता है। अगर अपेंडिक्स (appendix in hindi) पेट में फट जाए तो पेट में पेरिटोनिटिस संक्रमण का खतरा पैदा हो सकता है जो काफी गंभीर कहा जाता है।
अपेंडिक्स की जांच किस तरह की जाती है?
अपेंडिक्स की जांच की प्रोसेस में सबसे पहले मरीज के लक्षणों को पहचाना जाता है। इसके बाद डॉक्टर फिजिकल टेस्ट के जरिए दर्द के स्थान और तीव्रता का पता लगाते हैं। अपेंडिक्स की जांच के लिए ये तरीके अपनाए जाते हैं –
- अल्ट्रासाउंड
- ब्लड टेस्ट
- सीटी स्कैन
- यूरिन टेस्ट
- एंडोस्कोपी
आपको बता दें कि यूरिन टेस्ट (urine test) के जरिए अपेंडिक्स (appendix in hindi) के खास कारण जैसे किडनी का संक्रमण या पथरी की जांच की जाती है।
अपेंडिक्स का राणबाण इलाज
देख जाए तो अपेंडिक्स के गंभीर होने पर इसे हटाने के लिए सर्जरी सही विकल्प कहा जाता है। लेकिन इसके साथ साथ अपेंडिक्स के दर्द से राहत के लिए कुछ घरेलू उपचार भी कारगर साबित होते हैं। अपेंडिक्स की समस्या में पेट की सिंकाई, सब्जियों के रस का सेवन, मेथी का सेवन, बादाम के तेल की मालिश काफी फायदेमंद कही जाती है। अपेंडिक्स (appendix in hindi) की सूजन और संक्रमण को रोकने के लिए फाइबर युक्त डाइट का पालन करना चाहिए। इसके अलावा पर्याप्त मात्रा में पानी पीना भी काफी जरूरी है। अपेंडिक्स की रोकथाम के लिए व्यक्ति को हाइजीन का पालन करना चाहिए, खाना खाने से पहले अच्छी तरह हाथ धोना, सब्जियां और फल धोकर खाना, साफ और स्वच्छ माहौल में भोजन तैयार करना और पूरी तरह पका हुआ भोजन की करना काफी महत्वपूर्ण है।
अपेंडिक्स (appendix in hindi) के हल्के मामलों में दवाओं के सेवन से आराम मिल सकता है और गंभीर मामलों मे सर्जरी की जरूरत पड़ती है। लेकिन इसके साथ साथ अपेंडिक्स के लक्षणों की सही समय पर पहचान करके इसके इलाज को प्रभावी बनाया जा सकता है। अगर किसी व्यक्ति में अपेंडिक्स के लक्षण दिख रहे हैं तो डॉक्टरी परामर्श लें। डॉक्टरी परामर्श के बाद अपेंडिक्स टेस्ट के लिए डॉ. लाल पैथलैब्स में शैड्यूल बुक करें। शैड्यूल बुक करने के लिए डॉ. लाल पैथलैब्स का ऐप डाउनलोड करें।
FAQ
अपेंडिक्स का दर्द पेट में किस तरफ होता है?
अपेंडिक्स का दर्द पेट के निचले हिस्से (appendix pain side) में दाईं तरफ होता है।
अपेंडिक्स क्या खाने से होता है?
हालांकि अपेंडिक्स किसी खास भोजन की वजह से नहीं होता है। अपेंडिक्स का संक्रमण इस नली में संक्रमण, सूजन और रुकावट के चलते होता है। इस नली में मल, बिना पचे हुए बीज और भोजन के टुकड़े फंसने पर ये नली संक्रमण का शिकार होती है।








