यूरिक एसिड क्या है, इसके लक्षण, नुकसान और इसकी भूमिका
- 6 Jul, 2025
- Written by Team Dr Lal PathLabs
Medically Approved by Dr. Seema
Table of Contents
यूरिक एसिड बढ़ना आज के दौर में एक आम समस्या बन गई है। यूरिक अम्ल यानी यूरिक एसिड शरीर में बनने वाला ऐसा सबस्टेंस यानी पदार्थ है जो कई तरह के खाद्य पदार्थों में पाए जाने वाले प्यूरीन नामक कैमिकल के टूटने से बनता है। आमतौर पर यूरिक अम्ल खून में ऑब्जर्ब हो जाता है और किडनी इसे फिल्टर करके यूरिन के जरिए शरीर से बाहर निकाल देती है। जब शरीर में यूरिक अम्ल ज्यादा बनने लगता है तो किडनी को इसे फिल्टर करने में दिक्कत आती है और ये शरीर में ही जमा होने लगता है। शरीर में यूरिक अम्ल के ज्यादा लेवल को हाइपरयूरीसीमिया कहा जाता है। आपको बता दें कि शरीर में यूरिक अम्ल के ज्यादा लेवल के चलते गाउट यानी गठिया, किडनी स्टोन यानी पथरी और दूसरी कई शारीरिक दिक्कतें पैदा होने का खतरा बढ़ जाता है। इस लेख में जानते हैं कि यूरिक एसिड यानी यूरिक अम्ल क्या है और ये कैसे बनता है। इसके साथ साथ जानेंगे कि यूरिक एसिड के लक्षण और यूरिक एसिड के नुकसान क्या हैं।
यूरिक एसिड क्या है और ये कैसे बनता है?
यूरिक एसिड यानी यूरिक अम्ल शरीर में प्यूरीन नामक कैमिकल के टूटने से बनता है। प्यूरीन दरअसल नाइट्रोजन युक्त कंपाउंड हैं जो आमतौर पर रेड मीट, समुद्री भोजन, शराब और कुछ बीन्स जैसे खाद्य पदार्थों में पाए जाते हैं। जब प्यूरीन शरीर में टूटता है तो वो यूरिक एसिड में बदल जाता है। आमतौर पर यूरिक एसिड खून में घुलकर किडनी द्वारा फिल्टर करके शरीर से बाहर निकाल दिया जाता है। लगभग 70 फीसदी यूरिक एसिड यूरिन के जरिए शरीर से बाहर निकल जाता है और 30 फीसदी यूरिक एसिड आंतों के माध्यम से बाहर निकलता है। लेकिन जब शरीर में यूरिक एसिड का स्तर ज्यादा हो जाता है तो सेहत संबंधी कई दिक्कतें पैदा होने लगती हैं।
यूरिक एसिड बढ़ने के क्या कारण हैं ?
यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर शरीर में हाइपरयूरीसीमिया हो सकता है। हाइपरयूरिसीमिया के कई कारण हैं जो इस प्रकार हैं –
- प्यूरीन से भरपूर आहार का ज्यादा सेवन – ऐसे पदार्थ जो यूरिक एसिड से भरपूर हैं, जैसे रेड मीट, समुद्री भोजन, ऑर्गन मीट, शेलफिश, बीन्स आदि का ज्यादा सेवन।
- अल्कोहल का ज्यादा सेवन – खासतौर पर बीयर और स्पिरिट का ज्यादा सेवन।
- मोटापा – ज्यादा वजन के चलते भी शरीर में यूरिक एसिड का स्तर बढ़ जाता है।
- मेटाबॉलिक सिंड्रोम – ऐसी स्थिति जिसमें ह्रदय रोग, मोटापा, हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कोलेस्ट्रोल की समस्या जैसे जोखिम शामिल होते हैं।
- किडनी की समस्या – किडनी की ऐसी समस्याएं जिनमें किडनी यूरिक एसिड को फिल्टर करने में नाकाम होने लगती है।
- कुछ दवाएं – यूरिन बढ़ाने वाली दवाएं और कुछ खास दवाएं भी शरीर में यूरिक एसिड का इजाफा कर सकती हैं।
यूरिक एसिड के लक्षण क्या हैं?
यूरिक एसिड का स्तर बढ़ने पर शरीर में कई तरह के लक्षण दिखने लगते हैं। यूरिक एसिड के लक्षण हर व्यक्ति में अलग अलग दिख सकते हैं। यूरिक एसिड के लक्षण इस प्रकार है –
- हाथ पैरों की उंगलियों में दर्द होना, खासतौर पर पैर के अंगूठे में तेज दर्द होना
- जोड़ों में दर्द और अकड़न होना
- जोड़ों में सूजन पैदा होना, खासतौर पर सुबह के समय चलने फिरने में दिक्कत महसूस होना
- किडनी की पथरी
- बार बार प्यास लगना
- त्वचा के रंग में बदलाव आना, खासतौर पर जोड़ों के आस पास की स्किन का रंग बैंगनी होना
- थकान औऱ कमजोरी महसूस होना
- मूड स्विंग होना, गुस्सा, बेचैनी और मानसिक थकान महसूस होना
- बुखार आना – यूरिक एसिड बढ़ने पर कुछ मामलों में मरीज को बुखार आ सकता है
- पेशाब करते वक्त दर्द महसूस होता है
Know more about Tips to Reduce Uric Acid Levels
यूरिक एसिड के नुकसान क्या हैं ?
अगर शरीर में यूरिक अम्ल का स्तर लगातार हाई रहता है तो शरीर को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं। हाई यूरिक एसिड के नुकसान इस प्रकार हैं –
- जोड़ों में गंभीर दर्द
- जोड़ों में सूजन और अकड़न
- किडनी में पथरी
- लिवर की समस्या का खतरा
- गठिया का रिस्क
- ह्रदय रोग का खतरा
- डायबिटीज का खतरा
यूरिक एसिड की शरीर में क्या भूमिका है?
हालांकि यूरिक एसिड शरीर में कई बीमारियों से जुड़ा होता है लेकिन देखा जाए तो शरीर में इसकी काफी अहम भूमिका होती है। यूरिक एसिड शरीर के लिए इस तरह महत्वपूर्ण है –
- यूरिक एसिड यानी यूरिक अम्ल एक नेचुरल एंटीऑक्सिडेंट की तरह काम करता है और कोशिकाओं को ऑक्सीडेटिव तनाव से बचाता है।
- यूरिक एसिड कम या नियंत्रित मात्रा में है तो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करता है।
- यूरिक एसिड शरीर के इम्यून सिस्टम यानी प्रतिरक्षा प्रणाली की सेहत को बनाए रखने में मददगार साबित होता है।
- यूरिक एसिड का कंसंट्रेशन शरीर में मेटाबॉलिक कंडीशन यानी चयापचय की स्थिति के बारे में सटीक जानकारी देता है।
शरीर में यूरिक एसिड का स्तर मेटाबॉलिक कंडीशन और किडनी की सेहत की सही जानकारी का संकेत दे सकता है। एक नॉर्मल यूरिक एसिड टेस्ट कई गंभीर जटिलताओं का पता लगाने में मददगार साबित हो सकता है। शरीर में अगर यूरिक एसिड के लक्षण दिख रहे हैं तो यूरिक एसिड के नुकसान से बचने के लिए आज ही डॉ. लाल पैथलैब्स में यूरिक एसिड टेस्ट बुक करें। टेस्ट बुक करने के लिए डॉ. लाल पैथलैब्स का ऐप डाउनलोड करें।
FAQ
शरीर में यूरिक एसिड के लक्षण किस तरह दिखते हैं?
शरीर में यूरिक एसिड के लक्षण जोड़ों में दर्द, किडनी में पथरी, त्वचा के रंग में बदलाव आदि के रूप में दिखते हैं।
क्या यूरिक एसिड के स्तर को कंट्रोल किया जा सकता है?
हां, पर्याप्त हाइड्रेशन, कम प्यूरीन वाले आहार का सेवन और वजन पर नियंत्रण की मदद से यूरिक एसिड के स्तर को कंट्रोल (यूरिक एसिड का घरेलू इलाज) किया जा सकता है।








